Jeevan Umang
एलआईसी की जीवन उमंग योजना (योजना संख्या 745) एक संपूर्ण जीवन बीमा पॉलिसी है. यह गैर-लिंक्ड, सहभागी, लाभ-युक्त योजना है. इस पॉलिसी में पॉलिसीधारक को चुनी गई अवधि के लिए नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान करना होता है. इस पॉलिसी के तहत, पॉलिसीधारक को 100 साल की उम्र तक जीवन बीमा कवरेज मिलता है. इस पॉलिसी के कई फ़ायदे हैं:
पॉलिसीधारक को जोखिम कवर पहले दिन से ही मिलता है.
प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद, पॉलिसीधारक को हर साल बीमित राशि का 8% मिलता है. इसे उत्तरजीविता लाभ कहते हैं.
परिपक्वता या मृत्यु पर, पॉलिसीधारक को एकमुश्त भुगतान मिलता है. इसमें बीमित राशि के साथ-साथ बोनस भी शामिल होता है.
इस पॉलिसी के तहत, लीछ दुर्घटनाग्रस्त मौत, विकलांगता लाभ राइडर, टर्म राइडर जैसे फ़ायदे भी मिलते हैं.
इस पॉलिसी के तहत, पॉलिसीधारक को सरल रिवर्सनरी बोनस भी मिलता है.
इस पॉलिसी में प्रीमियम, मृत्यु लाभ, और परिपक्वता लाभ पर कर में छूट मिलती है.
अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को मूल बीमा राशि या वार्षिक प्रीमियम का सात गुना मिलता है.
पॉलिसी के पहले अवैतनिक प्रीमियम की तारीख से दो साल तक, पॉलिसी को दोबारा शुरू किया जा सकता है.